Stock Market Live : शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 271.92 अंक की कमजोरी के साथ 35,470.15 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 90.50 अंक यानि 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 10,663.50 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं आज बैंक शेयरों में भी बिकवाली हावी रही और यहां बैंक निफ्टी करीब 150 अंक टूट गया. वहीं शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 70.02 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
ये रहे स्तर
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 271.92 अंक यानि 0.76 फीसदी की कमजोरी के साथ 35,470.15 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90.50 अंक यानि 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 10,663.50 के स्तर पर बंद हुआ है.
और पढ़ें : Year Ender 2018 : रुपये-पैसे से जुड़े बदले ये नियम, जान लें नहीं हो पड़ सकते हैं दिक्कत में
गिरने और बढ़ने वाले शेयर
सोमवार को जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटर्स, आईओसी और बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. वहीं, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली.
और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति
ये इंडेक्स भी टूटे
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.54 फीसदी टूटकर 15170.56 के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी टूटकर 14466.40 के स्तर पर बंद हुआ है. ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव रहा. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.06 फीसदी टूटकर 13510.31 के स्तर पर बंद हुआ है.
Source : News Nation Bureau