रुपए में शानदार तेजी के चलते गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई. आज सुबह सेंसेक्स 45 अंकों की बढ़त के साथ 35245 पर खुला. हालांकि बाद में मजबूती बढ़ गई और फिलहाल सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 35300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 30 अंकों की मजबूती के साथ 10630 पर बना हुआ है. टेक महिंद्रा, टीसीएस, यस बैंक और ओएनजीसी निफ्टी में टॉप गेनर बने हुए हैं, जिनमें 1 से 2 फीसदी की मजबूती दिख रही है.
रुपया 31 पैसे मजबूत
गुरुवार के कारोबार में रुपये में शानदार तेजी आई है. रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 71.14 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. मंगलवार को रुपया 71.45 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. ग्लोबल स्तर पर क्रूड की कीमतें घटने से डॉलर की डिमांड में कमी आई है.
और पढ़ें : दूर हो जाएगी बच्चे की नौकरी की टेंशन, 2 हजार रुपए का ये है फॉर्म्यूला
इन शेयरों में ज्यादा गिरावट
भारती एयरटेल 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर बना हुआ है. इसके अलावा भारती इन्फ्रारटेल में 1.68 फीसदी, एचपीसीएल में 1.16 फीसदी, बीपीसीएल में एक फीसदी, एसबीआई में 0.90 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है.
और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्ती
एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत
एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत देखने को मिली. चीन के शेयर बाजार की ओपनिंग लाल निशान में हुई और फिलहाल शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी और शेनझेन कम्पोजिट फ्लैट कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसैंग में 0.2 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. जापान की निक्की 225 भी फ्लैट बना हुई है. ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क एएसएक्स 0.58 फीसदी मजबूत बना हुआ है. साउथ कोरिया के कोस्पी भी लाल निशान में है.
Source : News Nation Bureau