Stock Market Live : वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट के असर से भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 690 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 200 अंक टूटकर 10754 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं डॉलर के खिलाफ कमजोर शुरू हुआ रुपया शाम को भी 32 पैसे गिरकर ट्रेड कर रहा था.
गिरावट से नहीं बचा कोई इंडेक्स
शेयर बाजार में बिकवाली इतनी ज्यादा थी कि निफ्टी का कोई भी इंडेक्स गिरावट से नहीं बचा. निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी ऑटो में 1.97 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.82 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
और पढ़ें : Farmer की कर्ज माफी ठीक, तो Vijay Mallya दोषी क्यों?
ये हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
निफ्टी 50 में 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) टॉप लूजर स्टॉक रहा. इसके अलावा यूपीएल में 4.46 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 3.75 फीसदी, मारुति सुजुकी में 3.47 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 3.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति
ज्यादातर हैवीवेट शेयर में गिरावट
भारी बिकवाली के चलते लगभग सभी ब्लूचिप स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई. टीसीएस में 3 फीसदी, आरआईएल में 2.56 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.14 फीसदी, एचयूएल में 1.65 फीसदी, आईटीसी में 2 फीसदी, एचडीएफसी में 1.53 फीसदी, इन्फोसिस में 3.16 फीसदी, मारुति सुजुकी में 3.49 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.46 फीसदी, एलएंडटी में 2 फीसदी की गिरावट रही.
और पढ़ें : Post Office ने दी नेटबैंकिंग की सुविधा, ऐसे करें एक्टिव
सेबी ने कहा शेयर बाजार में बना रहेगा उतार-चढ़ाव
मार्केट रेग्युलेटर सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी का कहना है कि मौजूदा वर्ष और आने वाले समय में भी वैश्विक पूंजी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इसकी अहम वजह कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता, प्रतिबंधों, ट्रेड वार का बढ़ना और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाना है. इससे भारतीय शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहेगा. त्यागी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में दिसंबर मध्य तक भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता 12 फीसदी रही और यह सभी बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं और बाजारों की तुलना में सबसे कम है. जबकि अन्य बड़ी एवं उभरती अर्थव्यवस्थाओं में ब्रिटेन में अस्थिरता 12 फीसदी, अमेरिका में 16 फीसदी, चीन में 19 फीसदी, जापान में 17 फीसदी, दक्षिण कोरिया में 14 फीसदी, हांगकांग में 19 फीसदी और ब्राजील में 21 फीसदी रही.
Source : News Nation Bureau