Stock Market Live : शेयर बाजार में पिछले 7 दिनों से चल रही गुरुवार को थम गई. खराब ग्लोबल संकेत और अमेरिका में फेड की ब्याज दरों बढ़ाने इसका बड़ा कारण रही. आज सेंसेक्स 52 अंक फिसलकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 15.60 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति
ये रहे क्लोजिंग के स्तर
कारोबार के अंत में बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 52.66 अंक यानि 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 36,431.67 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई (NSE) का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 15.60 अंक यानि 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 10951.70 के स्तर पर बंद हुआ है.
और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्ती
मेटल कंपनियों के शेयर टूटे
आज मेटल शेयरों में तेज बिकवाली का दिन रहा. हिंडाल्को और वेदांता में करीब 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं हिंद जिंक भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है. सेल भी करीब 1.5 फीसदी पिटा है. जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील भी 1-1 फीसदी के करीब पिटे हैं. दरअसल लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्यूमीनियम 16 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है जिससे मेटल शेयरों पर दबाव बना.
Source : News Nation Bureau