Stock Market Live : गिरावट से उबरकर सेंसेक्‍स 77 अंक मजबूत होकर बंद

Stock Market Live : गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार अंत में अच्‍छी खरीदारी के चलते मजबूती के साथ बंद हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market Live : गिरावट से उबरकर सेंसेक्‍स 77 अंक मजबूत होकर बंद

Stock Market Live (फाइल फोटो)

Stock Market Live : गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार अंत में अच्‍छी खरीदारी के चलते मजबूती के साथ बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्‍स सेंसेक्स 77 अंक मजबूत होकर 36347 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 20.35 अंक मजबूत होकर 10908.70 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि रुपए में मजबूती के चलते आईटी स्टॉक्स में बिकवाली का सबसे ज्यादा प्रेशर देखने को मिला.

Advertisment

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

ये रही स्‍थिति

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.01 अंक यानि 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 36347.08 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 10908.70 के स्तर पर बंद हुआ है.

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली

एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट के चलते शुरुआती कारोबार में आईटी स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही. इन्फोसिस में 2.51 फीसदी, माइंडट्री में 2.65 फीसदी, निट टेक में 2.85 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.55 फीसदी, विप्रो में 1.35 फीसदी और टीसीएस में 0.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसी वजह से निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी

कच्चे तेल में तेज गिरावट से तेल मार्केटिंग कंपनियों में आज रौनक रही. एचपीसीएल, बीपीसीएल, आीओसी में आज 1 से 1.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. तेल और गैस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में चेन्नई पेट्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, गेल शामिल रहे. वहीं रुपये में मजबूती से टेक शेयरों पर दबाव बढ़ा. इंफोसिस, माइंडट्री में 2 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली. वहीं टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो पर भी दबाव देखने को मिला.

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live
      
Advertisment