stock market live : गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 45 अंक ऊपर आया

stock market live : शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई, लेकिन दोपहर में तीन बजे के आसपास शेयर बाजार ऊपर आ गया.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
stock market live : गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 45 अंक ऊपर आया

Stock Market Live (फाइल फोटो)

stock market live : शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई, लेकिन दोपहर में तीन बजे के आसपास शेयर बाजार ऊपर आ गया. दोपहर में सेंसेक्‍स 45 अंक ऊपर आ गया. इससे पहले आज सेंसेक्‍स करीब 200 अंक गिरकर खुला, हालांकि कुछ ही देर में रिकवरी देखने को मिली लेकिन यह लाल निशान पर ही रहा. वहीं निफ्टी 40 अंक गिरकर 10850 के नीचे कारोबार कर रहा है.हालांकि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 71.33 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला.

Advertisment

और पढ़ें : Alert : 1 जनवरी से आप ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जान लें कारण

सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक
निफ्टी 50 की बात करें तो 3 फीसदी की गिरावट के साथ जी एंटरटेनमेंट टॉप लूजर बना हुआ है. वहीं इन्फोसिस में 2 फीसदी, विप्रो में 1.46 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.29 फीसदी और एचडीएफसी में 0.90 फीसदी की गिराटव बनी हुई है.

और पढ़ें : ATM : पैसे निकालने के अलावा भी कर सकते हैं ये 10 बड़े काम

रुपया 22 पैसे मजबूत होकर खुला
मंगलवार के कारोबार में रुपये में रिकवरी दिख रही है. कारोबार के शुरू में रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 71.33 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. इसके पहले सोमवार को रुपया 71.55 प्रति उॉलर पर बंद हुआ था. दुनियाभर में डॉलर की डिमांड में कमी के चलते रुपये को सपोर्ट मिला. वहीं, सोमवार को घरेलू बाजार में तेजी का भी फायदा रुपये को मिला.

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live
      
Advertisment