Stock Market Live : सेंसेक्‍स लगातार चौथे दिन बढ़ कर बंद हुआ

Stock Market Live : शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़कर बंद हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market Live : सेंसेक्‍स लगातार चौथे दिन बढ़ कर बंद हुआ

Stock Market Live (फाइल फोटो)

Stock Market Live : शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़कर बंद हुआ. आज सेंसेक्‍स 33.29 अंक बढ़कर 35962.93 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 13.9 अंक बढ़कर 10850.45 अंक पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय एनएसई पर 29 शेयर हरे निशान और 21 लाल निशान पर बंद हुए. सुबह भी शेयर बाजार तेजी के साथ शुरू हुए थे. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 71.82 रुपए के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisment

और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्‍लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा

गिरकर खुला था शेयर बाजार

सेंसेक्स सुबह 39 अंक गिरकर 35890 के साथ और निफ्टी 15 अंक गिरकर 10,776 पर खुले थे. गौरतलब है कि गुरुवार को कारोबार खत्म होने के दौरान सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी से साथ 35,929 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 10,791 पर बंद हुए थे.

और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी

बढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर
भारती एयरटेल, यस बैंक, एचडीएफसी, विप्रो, एशियन पेंट्स, टीसीएस, आईटीसी हरे निशान से ऊपर खुले. वहीं एचडीएफसी, टाटा स्टील, मारुति, कोटक बैंक, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, ओनजीसी, यस बैंक, रिलायंस आदि लाल निशान पर खुले. 

बैंकिंग शेयरों में सुस्‍ती का दिन

बैंक शेयरों में भी आज सुस्ती नजर आई जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त दिखाते हुए 26826 के स्तर पर बंद हुआ है. मेटल और फार्मा को छोड़ कर निफ्टी से सभी अहम इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.07 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live
      
Advertisment