Stock Market Live : शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन शुभ रहा. आज स्टॉक मार्केट लगातार तीसरे दिन बढ़ा और 150 अंक बढ़कर बंद हुआ. कारोबार के अंत में आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 150 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 35929.64 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 54 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10,791.55 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया भी 40 पैसे की मजबूती के साथ 71.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
और पढ़ें : Gas Cylinder के साथ मिलता है फ्री बीमा, जानें कैसे लें लाखों रुपए का क्लेम
बैंकिंग-ऑटो स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी
बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी से मार्केट को खासा सपोर्ट मिला. निफ्टी ऑटो में 0.96 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.64 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.68 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. निफ्टी मेटल को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा
सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्स
निफ्टी 50 में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 5.64 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं बजाज फिनसर्व में 2.85 फीसदी, इन्फोसिस में 2.84 फीसदी, एचपीसीएल में 2.67 फीसदी, मारुति सुजुकी में 2.66 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
Source : News Nation Bureau