logo-image

stock market live : सेंसेक्‍स में भारी तेज, 220 अंक तेज

stock market live : शेयर बाजार में गुरुवार को भारी तेजी के साथ शुरुआत हुई.

Updated on: 13 Dec 2018, 10:27 AM

मुंबई:

stock market live : शेयर बाजार में गुरुवार को भारी तेजी के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स 150 अंक की तेजी के साथ खुला और यह बाद में और बढ़ गई. शेयर बाजार में इस तेजी का कारण ग्लोबल संकेत बताया जा रहा है. एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. सुबह 10 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 220 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 36000 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10800 के आसपास कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार को आज डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी का भी फायदा मिला और यह 30 पैसे मजबूत होकर 71.71 के स्तर पर खुला.

बैंकिंग शेयरों में फिर तेजी
बुधवार को बैंकिंग शेयरों में तेजी का दिन रहा था, लेकिन आज भी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 26,836.05 के स्तर पर दिख रहा है. ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज बढ़त दिख रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 13163.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्‍लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा

रुपये में तेजी

बृहस्पतिवार को डॉमेस्टिक करेंसी रुपया भी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे मजबूत होकर 71.71 के स्तर पर खुला. क्रूड तेल की कीमतों में आई तेजी के चलते बृहस्पतिवार को रुपया 16 पैसे गिरकर 72.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी

एशियाई मार्केट में लगातार दूसरे दिन तेजी

अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में आई तेजी के चलते बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन एशियाई मार्केट हरे निशान में खुले. निक्केई 225 243.33 अंकों की तेजी के साथ 21,846.08 पर और हेंग सेंग 346.34 अंकों की बढ़त के साथ 26,533.05 पर है. इसके अलावा केओएसपीआई, शंघाई कंपोजिट आदि सभी मार्केट्स में भी तेजी बरकरार है.