New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/stock-market4-30.jpg)
Stock Market Live (फाइल फोटो)
Stock Market Live : नए साल पर शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा. आज सेंसेक्स 186.24 अंक बढ़कर 36254.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 47.55 अंक बढ़कर 10910.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं शाम को डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की तेजी के साथ 69.67 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
Advertisment
दिनभर रही उठापटक
आज सुबह शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुले थे, लेकिन बाद में यह गिरावट के साथ ट्रेड करने लगे. लगभग पूरे दिन ही यही हाल रहा, लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी में खरीदारी आई और सेंसेक्स ने तेजी का शतक लगा दिया.
Source : News Nation Bureau