सुबह शानदार तेजी के साथ खुले शेयर बाजार शाम को बंद होते-होते 218 अंक टूट कर बंद हुआ. आज शेयर बाजार का मूड बैंक और मेटल शेयरों ने बिगाड़ा जिनमें भारी बिकवाली दर्ज की गई. हालांकि रुपया मजबूत रहा. लेकिन यह भी शेयर बाजार को मदद नहीं कर सका.
कहा बंद हुआ बाजार
आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 218 अंक टूटकर 35000 से नीचे 34981 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 73 अंक गिरकर 10526 के स्तर पर बंद हुआ.
और पढ़ें : दूर हो जाएगी बच्चे की नौकरी की टेंशन, 2 हजार रुपए का ये है फॉर्म्यूला
ये हैं टॉप लूजर शेयर
निफ्टी 50 में हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑयल अन्य सबसे ज्यादा टूटने वाले स्टॉक्स रहे, जिनमें 2 से 2.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा टॉप गेनर्स में अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी, इन्फोसिस रहे, जिनमें 2 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई.
महिंद्रा में भारी गिरावट
आज महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3 फीसदी गिरावट रही. टेक महिंद्रा और यस बैंक में करीब 1.5 फीसदी तक तेजी दिखी. ओएनजीसी, टीसीएस, अडानी पोर्ट और एचडीएफसी आज टॉप गेनर्स में शामिल हैं. जबकि टाटा स्टील, विप्रो, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और कोल इंडिया टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau