Share Market Review : भारी गिरावट का रहा बीता हफ्ता, आगे आंकड़ों पर रहेगी नजर

गुजरे हफ्ते घरेलू Share Marke में गिरावट का दौर रहा और चार कारोबारी सत्रों में से तीन में गिरावट दर्ज की गई.

गुजरे हफ्ते घरेलू Share Marke में गिरावट का दौर रहा और चार कारोबारी सत्रों में से तीन में गिरावट दर्ज की गई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Share Market Review : भारी गिरावट का रहा बीता हफ्ता, आगे आंकड़ों पर रहेगी नजर

stock market review

गुजरे हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का दौर रहा और चार कारोबारी सत्रों में से तीन में गिरावट दर्ज की गई. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 476.14 अंकों या 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 34,981.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 155.45 अंकों या 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 10,526.75 पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर, बीएसई का मिडकैप सूचकांक 117.47 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 14,880.34 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 135.05 अंकों या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 14,350.83 पर बंद हुआ. आगले हफ्त कई आंकड़े आने वाले हैं, जिससे शेयर बाजार की चाल तय होगी.

Advertisment

और पढ़ें : स्‍टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला 1 : घर बैठे करें निवेश, होती है मोटी कमाई

सोमवार को शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 317.72 अंकों या 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 35,774.88 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 81.20 अंकों या 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 10,763.40 पर बंद हुआ.
मंगलवार को बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 300.37 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 35,474.51 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 107.20 अंकों या 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 10,656.20 पर बंद हुआ.

और पढ़ें : स्‍टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला-2, जानें अच्‍छा शेयर चुनने के 10 टिप्‍स

बुधवार को सेंसेक्स में 274.71 अंकों या 0.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 35,199.80 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 56.15 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 10,600.05 पर बंद हुआ.
गुरुवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 218.78 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 34,981.02 पर बंद हुआ. निफ्टी 73.30 अंकों या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 10,526.75 पर बंद हुआ. वहीं शुक्रवार को शेयर बाजार गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहे.
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में - यस बैंक (2.22 फीसदी) और मारुति सुजुकी (1.06 फीसदी) प्रमुख रहे. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.19 फीसदी), एचडीएफसी (0.69 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.21 फीसदी) और इंफोसिस (4.61 फीसदी).

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

आर्थिक मोर्चे पर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की केंद्रीय समिति ने सोमवार (19 नवंबर) को 'बासेल रेगुलेटरी कैपिटल फ्रेमवर्क' पर चर्चा के लिए बैठक की और इस संबंध में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया, जो 'इकॉनमिक कैपिटल फ्रेमवर्क' (ईसीएफ) को लेकर आरबीआई को सुझाव देगी.

और पढ़ें : ये है घर बैठे MF में investment का तरीका, 1000 रु महीना बन सकता है 1 करोड़ रु

वैश्विक मोर्चे पर, जापान का व्यापार संतुलन अक्टूबर में 449 अरब येन (3.95 अरब डॉलर) के घाटे में रहा, जिसका प्रमुख कारण अमेरिका द्वारा अपने बाजार के लिए संरक्षणवादी कदम उठाना है.
अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों में, अमेरिकी विनिर्मित टिकाऊ उपभोक्ता सामानों के उत्पादन में अक्टूबर में 4.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले 15 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, अमेरिका के औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर में 0.1 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है.

Source : News Nation Bureau

nifty sensex BSE NSE rupee Rupee Exchange Rate National Stock Exchange Bombay Stock exchange Sensex Closing Live Sensex Stock Price Live Sensex Index
      
Advertisment