कोरोना कहर के बावजूद इस सप्ताह शेयर बाजार में दिखी बहार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी

Stock Market Highlights: होली और गुड फ्राइडे के अवकाश के कारण इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन कारोबार हुआ जिनमें एक दिन मुनाफावसूली के दबाव में दलाल स्ट्रीट पर मायूसी दिखी बाकी दो दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूत लिवाली रही.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Stock Market Highlights

Stock Market Highlights( Photo Credit : NewsNation)

Stock Market Highlights: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के गहराते कहर के बावजूद इस सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) में बहार देखने को मिली. मजबूत वैश्विक संकेतों से लौटी जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बमबम हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स वापस 50,000 के ऊपर बंद हुआ. निफ्टी ने भी बीते सप्ताह के मुकाबले करीब ढाई फीसदी की छलांग लगाई. होली और गुड फ्राइडे के अवकाश के कारण इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन कारोबार हुआ जिनमें एक दिन मुनाफावसूली के दबाव में दलाल स्ट्रीट पर मायूसी दिखी बाकी दो दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूत लिवाली रही. नये वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन शेयर बाजार गुलजार रहा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पोल्ट्री इंडस्ट्री ने की 12 लाख टन सोयाबीन मील शुल्क मुक्त आयात की मांग

गुरुवार को बीते सप्ताह से 1,021.33 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में गुरुवार को बीते सप्ताह से 1,021.33 अंकों यानी 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 50,029.83 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 360.05 अंकों यानी 2.48 फीसदी की तेजी के साथ 14,867.35 पर बंद हुआ. बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सप्ताह से 546.03 अंकों यानी 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 20,516.40 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 792.73 अंकों यानी 3.91 फीसदी की छलांग लगाकर 21,071.69 पर ठहरा.

कारोबरी सप्ताह के आरंभ में सोमवार को होली का अवकाश होने के कारण देश का शेयर बाजार बंद रहा. अगले दिन मंगलवार को आईटी, धातु समेत तमाम सेक्टरों में जबरदस्त लिवाली रहने से सेंसेक्स बीते सत्र से 1128.08 अंकों यानी 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ और निफ्टी भी बीते सत्र से 337.80 अंकों यानी 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 14,845.10 पर ठहरा. हालांकि अगले दिन बुधवार को मुनाफावसूली हावी होने के कारण बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 627.43 अंकों यानी 1.25 फीसदी टूटकर 49,509.15 पर बंद हुआ और निफ्टी भी बीते सत्र से 154.40 अंकों यानी 1.04 फीसदी लुढ़ककर 14,690.70 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में डेयरी सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, 6 साल में 44 फीसदी बढ़ा दूध का उत्पादन

नये वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन गुरुवार को मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में फिर लिवाली लौटी और सेंसेक्स बीते सत्र से 520.68 अंकों यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 50,029.83 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 176.65 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 14,867.35 पर बंद हुआ था.अमेरिका में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर दो लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम खर्च करने के एलान के बाद वैश्विक शेयर बाजार में उछाल आई जिससे संकेत पाकर भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी का रुझान बना रहा था. वहीं, जीएसटी संग्रह में इजाफा होने से भी घरेलू शेयर बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला. देश में वस्तु एवं सेवाकर यानी जीएसटी संग्रह बीते वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में रिकॉर्ड स्तर 1,23,902 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

HIGHLIGHTS

  • होली और गुड फ्राइडे के अवकाश के कारण इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन कारोबार हुआ 
  • कारोबरी सप्ताह के आरंभ में सोमवार को होली का अवकाश होने के कारण देश का शेयर बाजार बंद रहा
Share Market Highlights share market share market update Share Market Live Share Market Weekly Outlook coronavirus Latest Share Market News
      
Advertisment