logo-image

Closing Bell: चालू वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,200 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 8,300 के नीचे

Closing Bell: बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,203.18 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 28,265.31 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 01 Apr 2020, 03:45 PM

मुंबई:

Closing Bell 1 April 2020: बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,203.18 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 28,265.31 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 343.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,253.80 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: RBI ने कोरोना वायरस की वजह से मुसीबत का सामना कर रहे एक्सपोर्टर्स को दी बड़ी राहत

शुरुआती कारोबार में 36.84 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 36.84 अंकों की बढ़त के साथ 29,505.98 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 13.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8,584.10 पर खुला था.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स से जुड़े इन नियमों में आज से हो गया बदलाव, आप पर पड़ेगा बड़ा असर

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

बुधवार (1 अप्रैल) को कारोबार के अंत में टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, टीसीएस, एक्सिस बैंक, यूपीएल, इंफोसिस, श्री सीमेंट, HUL, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, BPCL, नेस्ले, लार्सन, एशियन पेंट्स, HDFC Bank, NTPC, ONGC, रिलायंस, भारती इंफ्राटेल, आईटीसी, वेदांता, सन फार्मा, सिप्ला और ग्रासिम गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: गेहूं (Wheat) की कटाई 20 अप्रैल तक भी हुई तो कोई नुकसान नहीं होगा, ICAR का बयान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)