कोरोना वायरस का कहर जारी, शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,375 प्वाइंट लुढ़का

Closing Bell: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,375.27 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 28,440.32 के स्तर पर बंद हुआ.

Closing Bell: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,375.27 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 28,440.32 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sharemarket down

Closing Bell( Photo Credit : फाइल फोटो)

Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानि 30 मार्च 2020 को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,375.27 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 28,440.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 379.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,281.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से बैंक बंद करने के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

शुरुआती कारोबार में 589 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 589.04 अंकों की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला और 28,708.83 तक लुढ़का. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 274.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,385.95 पर खुला और 8,333.60 तक लुढ़का.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: खाद्य तेलों की मांग मार्च-अप्रैल के दौरान घटने की संभावना

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी बाजार में लिवाली की और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को उन्होंने सकल आधार पर 355.78 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे थे. कारोबारियों के मुताबिक दुनिया भर में निवेशक कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी और लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों को नुकसान के कारण चिंतित हैं. विश्लेषकों ने कहा कि भारत सरकार और आरबीआई के प्रोत्साहन पैकेज का तब तक सीमित असर होगा, जब तक बीमारी के वास्तविक असर का पता नहीं चलता है. (इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: चीन ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए ब्याज दरों को घटाया, बाजार में डाले सात अरब डॉलर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Stock market nifty sensex share market Equity Market
      
Advertisment