logo-image

Sensex Open Today 28 Feb 2020: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1,100 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का, निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूबे

Sensex Open Today 28 Feb 2020: नवंबर 2016 के बाद शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट है.

Updated on: 28 Feb 2020, 09:59 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 28 Feb 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. नवंबर 2016 के बाद शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि शेयर बाजार में लगातार छठें दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट है. शुक्रवार (28 फरवरी 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 658.19 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 39,087.47 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 251.3 प्वाइंट की तेज गिरावट के साथ 11,382 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट, 38 पैसे गिरकर खुला भाव

सेंसेक्स, निफ्टी में भारी गिरावट के साथ कारोबार

शुरुआती कारोबार में (9.40 AM) सेंसेक्स में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सेंसेक्स में फिलहाल करीब 1,100 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 340 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. स्मॉलकैप और मिडकैप में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि 20 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाई क्रमश: 42,273.87 और 12,430.50 के स्तर को छू लिया था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी में क्या करें, जानिए देश के दिग्गज जानकारों की राय

निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत में ही निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बता दें कि गुरुववार को BSE के ऊपर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,52,40,024.08 करोड़ रुपये था. आज के शुरुआती कारोबार में 3,86,996.2 करोड़ रुपये घटकर 1,48,53,027.88 करोड़ रुपये हो गया.

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

शुक्रवार (28 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, भारती इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, ONGC, IOC, SBI, UPL, जी इंटरटेनमेंट, लार्सन, टाइटन कंपनी, ICICI बैंक, कोल इंडिया और ग्रासिम में भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 28th Feb: लगातार दूसरे दिन सस्ता हो गया डीजल, पेट्रोल के दाम स्थिर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)