Stock Market के शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपए की कमजोरी का असर

रुपए में कमजोरी और कच्ते तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market के शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपए की कमजोरी का असर

Sensex and nifty

रुपए में कमजोरी और कच्ते तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 25.20 अंकों की गिरावट के साथ 36,295.75 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,956.40 पर कारोबार कर रहे थे.

Advertisment

हरे निशान पर खुला था स्‍टॉक मार्केट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.23 अंकों की मजबूती के साथ 36,350.25 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.55 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,969.95 पर खुला, लेकिन खुलते ही नीचे चला गया.

और पढ़े : Bank से ज्‍यादा सुरक्षित होता है Post Office में जमा पैसा, जान लें नियम

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बढ़े हैं. हालांकि ICICI बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, आईटीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, एबसीआई, एचयूएल, विप्रो गिरे हैं.

यह भी पढ़ें : Post Office : बदल गईं ब्‍याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्‍याज दरें

रुपए में कमजारी का असर

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड में आई तेजी का असर रुपये पर मंगलवार को दिखा. कारोबार में यह डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 72.94 के भाव पर आ गया. रुपए की शुरुआत 26 पैसे कमजोरी के साथ 72.89 के भाव पर हुई. सोमवार को ब्रेंट क्रूड की कीमतें 81 डॉलर प्रति बैरल पार कर गईं, जो पिछले 4 साल का सबसे ज्यादा है. क्रूड में तेजी से डॉलर की डिमांड बढ़ी है, जिससे रुपए में दबाव बढ़ गया. सोमवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 72.63 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

आ चुकी है 14 फीसदी की कमजोरी

इस साल रुपये में करीब 14 फीसदी तक कमजोरी आई है. क्रूड की कीमतें बढ़ने, ट्रेड वार, कैड बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती, घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनैतिक अस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है.

Source : IANS

sensex nifty down Trade Stock market Drop
      
Advertisment