/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/17/sensex-48.jpg)
सेंसेक्स( Photo Credit : फाइल फोटो)
Sensex Nifty Down: शेयर बाजार में सप्ताह के कारोबार के तीसरे दिन बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार 68 अंक फिसलकर 61, 863.84 अंकों पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 3.30 अंक टूटकर 18,283.20 अंकों के साथ शुरू हुआ. सुबह से लेकर शाम तक बाजार दबाव में ही दिखा और सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ. आईटीस मेटल, रियल्टी शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बैंकिंग, फॉर्मा और एनर्जी में भी बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, एफ एम सी जी इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में जिंदल स्टील और वोडा आइडिया के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 371. 83 अंक टूटकर 61, 560.64 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, 90.40 अंक नीचे गिरकर 18,196.10 के स्तर पर क्लोज हुआ
आईटी सेक्टर में जॉब
आईटी हार्डवेयर के लिए 17, 000 करोड़ की पीएलआई की मंजूरी दी गई है. यानी IT सेक्टर में नौकरियो की बहार आने वाली है. आईटी सेक्टर के युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. आई मंत्री की मानें तो PLI मंजूरी से आई सेक्टर में जॉब के लिए द्वार खोले जाएंगे.
रुपया एक बार फिर से कमजोर होता हुआ दिखा. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर होकर 82.28 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार का असर भी घेरलू शेयर बाजार पर दिखने को मिला.
बता दें कि दो दिन पहले ही थोक महंगाई दर शून्य से नीचे पहुंच गया है. करीब 36 महीने बाद थोक महंगाई दर शून्य से नीचे पहुंचा है. इससे लोगों को बड़ी राहत पहुंची है.
मंगलवार को भी बाजार रहा सुस्त
इससे पहले 16 मई यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. सेंसेक्स 413 अंक टूटकर 61,932 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 125 अंकों की गिरावट के साथ 18,273 पर पहुंच गया था. सेंसेक्स के 13 में तेजी और 17 में गिरावट दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें:Karnataka CM: डी के शिवकुमार के मुकाबले सिद्धारमैया का पलड़ा इसलिए है भारी..खुल गया राज
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us