Stock Market Crash: शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स 1000 निफ्टी 350 अंक टूटकर बंद, निवेशकों को 7 लाख करोड़ स्वाहा

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. इस सप्‍ताह की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्‍स 75000 से गिरकर 72 हजार के करीब आ चुका है, जबकि निफ्टी 22,750 से बिखर कर 21,957 पर बंद हुआ है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
stock market

शेयर बाजार धड़ाम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज सुनामी देखने को मिली.  विदेशी निवेशकों की सेंसेक्‍स  1062 अंक टूटकर 72,404 लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 345 अंक की बड़ी गिरावट के साथ  22,000 के नीचे आ गया. भारी बिकवाली के चलते फिर मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स एक ही झटके में फिसल गया. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1062 अंकों की गिरावट के साथ 72,404 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 21,957 अंकों पर बंद हुआ है. 

Advertisment

9 मई (गुरुवार) को बीएसई लिस्‍टेड टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. केवल 5 शेयरों में उछाल देखने को मिला. टाटा मोटर्स के शेयर  में करीब 2 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.48 फीसदी , SBI शेयर में 1.27 फीसदी और इंफोसिस और एचसीएल में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई. जबकि L&T, ITC, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक समेत 25 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट दिखी. इसके अलावा एशियन पेंट्स, JSW Steel के शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. 

कैसे औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार
शेयर बाजार शुरुआत से ही गिरावट के साथ खुला, लेकिन तगड़ी मुनाफा वसूली के चलते बिकवाली भारी हो गई और देखते ही देखते मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज गिरावट की एक बड़ी वजह, बुधवार को विदेशी निवेशकों की ओर से कुल 6669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचना शामिल है. पांच कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने कुल 15,863 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है. इसके अलावा, कुछ कंपनियों के खराब नतीजे के कारण भी शेयर बाजार की गिरावट रही. वहीं आज निफ्टी की एक्‍सपाइरी भी रही.

Source : News Nation Bureau

Why did the stock market crash today Stock Market News Stock Market Holidays Stock Market Crash Latest Stock Market News
      
Advertisment