/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/05/bombay-stock4-13.jpg)
Stock market crash after RBI Credit Policy announcement
RBI की तरफ से सहारा न मिलने से पहले जहां रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुईं, वहीं बाद में शेयर बाजार भी बुरी तरह से टूट गया. RBI Credit Policy में रेपो में कोई बदलाव नहीं करने की खबर के बाद स्टॉक मार्केट में एकदम से हाहाकार मच गया और निफ्टी 10,261.9 तक के स्तर पर चला गया. वहीं सेंसेक्स 34,202.2 तक टूटा गया. अंत में निफ्टी 10,300 के थोड़ा ऊपर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 792 अंक टूट कर 34,400 अंक पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स 792 अंक टूटा
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 792 अंक यानि 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 34,377 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 283 अंक यानि 2.7 फीसदी टूटकर 10,316.5 के स्तर पर बंद हुआ है.
निवेशकों के डूबे 4.40 लाख करोड़
बाजार में गिरावट से गुरुवार के कारोबार में निवेशकों के 4,43,265.53 करोड़ रुपए डूब गए. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 1,35,96,477.39 करोड़ रुपए, जबकि बुधवार को यह 1,40,39,742.92 लाख करोड़ रुपए था.
#Sensex closes at 34,376.99, down by 792.17 points pic.twitter.com/sMvGdKsIPn
— ANI (@ANI) October 5, 2018
अन्य इंडेक्स भी गिरे
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.7 फीसदी गिरकर 14,004 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,300 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी लुढ़क कर 13,840 के स्तर पर बंद हुआ है.