Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट जारी, 300 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स, 7 फीसदी टूटा फार्मा सेक्टर

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को भी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. हालांकि ओपनिंग के आधे घंटे बाद इसमें मामूली सुधार देखने को मिला.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को भी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. हालांकि ओपनिंग के आधे घंटे बाद इसमें मामूली सुधार देखने को मिला.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 19 February

शेयर बाजार गिरावट जारी Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी है. बुधवार को भी बाजार गिरावट के साथ खुला. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. वहीं फार्मा सेक्टर भी बुधवार को धड़ाम हो गया. बुधवार सुबह बीएसई का सेंसेक्स 296 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,670.80 पर ओपन हुआ, जबकि निफ्टी 50, 98 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,847.25 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा सेक्टर में देखने को मिली और फार्मा कंपनियों के शेयर 7 फीसदी तक टूट गए.

Advertisment

ट्रंप की नई टैरिफ नीति से टूटे दुनियाभर के बाजार

दरअसल, वैश्विक बाजार की स्थिति, विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई और डीआईआई) की व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मंगलवार को अमेरिका में ऑटो, फार्मा और चिप आयात पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दुनियाभर के बाजारों में इसका असर देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से जारी भारतीय बाजार की गिरावट भी इन्हीं सभी कारणों से नहीं थम रही.

भारतीय बाजार में मंगलवार को हुई जमकर खरीदारी

बता दें कि भारतीय इक्विटी में लगातार बिकवाली के सिलसिले को तोड़ते हुए, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुद्ध रूप से 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,072.19 करोड़ रुपये के नए शेयर खरीदे.

इसके अलावा, वॉल स्ट्रीट पर रातों-रात एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं इसके दो समकक्ष डॉव जोन्स और नैस्डैक में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. जबकि एशिया प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में मिलाजुला असर देखा गया. वहीं हांगकांग, जापान और ऑस्ट्रेलियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि दक्षिण कोरियाई बाजार में तेजी देखने को मिली.

बीते कारोबारी सत्र में कैसी रही मार्केट की चाल?

कारोबारी सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के बीच भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. भारतीय बाजार का प्रमुख बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद हुए. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 18 फरवरी को 75,531 के निचले स्तर को छूने के बाद 29 अंक टूटकर 75,967 पर क्लोज हुआ. जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 14 अंक गिरकर 22,945 पर बंद हुआ. इससे पहले यह 22,801 के निचले स्तर पर पहुंच गया था.

share market Stock Market Today bse sensex today Stock Market Today Update BSE Sensex NSE Nifty stock market today news
      
Advertisment