Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 730 अंक टूटा, रेड जॉन में निफ्टी

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरावट के साथ ओपन हो रहा है. सोमवार को भी घरेलू बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. ओपनिंग सेशन में ही बाजार बुरी तरह से गिर गया.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरावट के साथ ओपन हो रहा है. सोमवार को भी घरेलू बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. ओपनिंग सेशन में ही बाजार बुरी तरह से गिर गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market falls 24 feb

शेयर बाजार में भारी गिरावट Photograph: (Social Media)

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही. सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में इसमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 730 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी50 भी लाल निशान के साथ कारोबार करता दिखा और शुरुआती कारोबार में ही 215 अंक से ज्यादा गिर गया. शेयर बाजार में गिरावट की वजह कमजोर रूप से मिश्रित वैश्विक संकेत और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ चिंताओं, अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव, चीन में एक नए बैट कोरोनो वायरस की रिपोर्ट से बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisment

फरवरी में बुरी तरह से टूटा भारतीय बाजार

बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में पिछले साल सितंबर के आखिर से गिरावट शुरू हुई जो अब तक जारी है. लेकिन फरवरी के महीने में शेयर बाजार बुरी तरह से टूट गया. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी बाजार बड़ी गिरावट के साथ ओपन हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ ओपन हुआ.

वहीं एनएसई का निफ्टी भी रेड जॉन में ऑपन हुआ. इस दौरान शुरुआती कारोबार में बीएसई लार्जकैप के 30 में से 29 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. जबकि सबसे ज्यादा गिरावट जोमेटो के शेयर में देखने को मिली. भारती शेयर बाजार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकी के चलते बुरी तरह से गिरा हुआ है.

इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट

सोमवार सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. उनमें ओएनजीसी, एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट, विप्रो, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, एनटीपीसी, एसबीआई, टेक एम और एसबीआई लाइफ शामिल हैं. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. निफ्टी पर सिर्फ एक स्टॉक हरे निशान में कारोबार करता दिखा. डॉ रेड्डीज लैब्स में सिर्फ 0.66 प्रतिशत की तेजी दिखी.

वहीं व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.08 फीसदी गिर गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी तक टूट गया. वहीं इंडिया VIX में सुबह के कारोबार में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. उधर एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.8 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.1 प्रतिशत और  निफ्टी मेटल, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

share market Stock Market Today bse sensex today Stock Market Today Update BSE Sensex NSE Nifty stock market today news
      
Advertisment