/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/22/sensex-up-59.jpg)
Closing Bell 22 April 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Closing Bell 22 April 2020: बुधवार (22 अप्रैल) को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex)742.84 प्वाइंट की तेजी के साथ 31,379.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 205.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,187.30 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: LIC New Jeevan Anand Policy: जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी
शुरुआती कारोबार में 219 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 219.43 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,856.14 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 45.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,026.75 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: आप 1 लीटर पेट्रोल और डीजल पर कितना टैक्स देते हैं, जानकर होश उड़ जाएंगे
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (22 अप्रैल) को कारोबार के अंत में रिलायंस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, मारूति सुजूकी, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, ब्रिटानिया, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, भारती इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, टीसीएस, गेल, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, वेदांता, लार्सन, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और ग्रासिम गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो और फेसबुक डील से डिजिटल इंडिया का मिशन होगा पूरा: मुकेश अंबानी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)