Closing Bell: भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,448 प्वाइंट लुढ़का

Closing Bell: शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,448.37 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ.

Closing Bell: शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,448.37 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
BSE Sensex

Closing Bell: 28 Feb 2020( Photo Credit : IANS)

Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी में 11 साल में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते निफ्टी कुल 7.1 फीसदी लुढ़का है. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,448.37 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 431.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,201.75 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 4.66 लाख ग्राहक जोड़े

आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 658.19 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 39,087.47 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 251.3 प्वाइंट की तेज गिरावट के साथ 11,382 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Technical Analysis: शाम के सत्र में सोने और चांदी में खरीदारी का मौका, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

फरवरी (28 फरवरी) को कारोबार के अंत में वेदांता, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, यस बैंक, इंफोसिस, SBI, UPL, एक्सिस बैंक, TCS, सिप्ला, विप्रो, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, BPCL, भारती इंफ्राटेल, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, ग्रासिम, HUL, ICICI बैंक, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, गेल, आयशर मोटर्स, NTPC और लार्सन टूब्रो गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर IOC मजबूती के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: How To Become A Crorepati: रोजाना सिर्फ 100 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति (Crorepati), जानिए क्या है फॉर्मूला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Stock market nifty sensex share market Closing Bell Equity Market
      
Advertisment