Closing Bell: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं. राहत पैकेज की घोषणा से शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज निफ्टी और मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. गुरुवार यानि 26 मार्च 2020 को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,410.99 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 29,946.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 323.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 8,641.45 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को घर बैठे मिलेंगी ये महत्वपूर्ण सुविधाएं
538 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (26 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 537.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 29,073.71 के स्तर पर खुला था. दूसरी ओर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 133.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,451 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Impact: घरेलू इस्पात कंपनियां घटा सकती हैं उत्पादन
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (26 मार्च) को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, लार्सन, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, UPL, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, ITC, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, ब्रिटानिया, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HDFC, ONGC, HDFC बैंक, HUL, विप्रो, एक्सिस बैंक और ग्रासिम मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर यस बैंक, गेल, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, मारूति सुजूकी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, टाटा स्टील और NTPC गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने किया ऐलान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)