Closing Bell 18 Feb 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 379.14 प्वाइंट की गिरावट के साथ 51,324.69 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 89.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,118.95 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,903.96 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 29.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,238.70 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस शासित इन राज्यों में अडानी ग्रुप को मिले ये कारोबारी मौके, जानिए कितने हजार करोड़ के हैं प्रोजेक्ट
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में अपोलो हॉस्पिटल, डॉ लाल पैथलैब, वोडाफोन आइडिया, मदरसनसुमी, डीएलएफ, बजाज फाइनेंस, हेवेल्स इंडिया, अपोलो टायर्स, श्री सीमेंट्स, मुथूट फाइनेंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, क्यूमिंस, अशोक लीलेंड, कोलगेट, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, सन टीवी नेटवर्क, एसीसी, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, लार्सन, जी इंटरटेनमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, वोल्टास, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, अंबुजा सीमेंट्स, सिप्ला, आरबीएल बैंक, अरोबिंदो फार्मा और इंटरग्लोब एविएशन गिरावट के साथ बंद हुए.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा, ओएनजीसी, इंफो ऐज, टोरेंट पावर, भेल, गेल, पीएनबी, बीपीसीएल, एचपीसीएल, एलएंडटी फाइनेंस, आईजीएल, एनटीपीसी, जीएमआर इंफ्रा, सेल, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, नाल्को, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एनएमडीसी, अडानी इंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कंटेनर कॉर्पोरेशन, पेट्रोनेट एलएनजी, टाटा पावर, हिंडाल्को और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: लगातार दसवें दिन महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें पूरी लिस्ट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 379.14 प्वाइंट की गिरावट के साथ 51,324.69 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 89.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,118.95 के स्तर पर बंद हुआ
Source : News Nation Bureau