शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्‍स 110 अंक गिरकर बंद

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार बाद में गिरावट के साथ बंद हुए.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्‍स 110 अंक गिरकर बंद

Stock Market (फाइल फोटो)

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार बाद में गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को निफ्टी 11,050 के पास बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स ऊपर में 36,939 तक पहुंचा था जबकि नीचे में 36,358 तक टूटा था. अंत में सेंसेक्स 36,550 के पास बंद हुआ है.

Advertisment

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 36,542 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 11,054 के स्तर पर बंद हुआ है.

और पढ़े : Bank से ज्‍यादा सुरक्षित होता है Post Office में जमा पैसा, जान लें नियम

मिडकैप में रही रिकवरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

गिरने और बढ़ने वाले शेयर
दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, विप्रो, आईटीसी, एसबीआई और मारुति सुजुकी 3.1-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यूपीएल, वेदांता, टाइटन, हिंडाल्को, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एलएंडटी 7.5-1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

share market sensex nifty Stock market morning trade
      
Advertisment