Stock Market Today: टैरिफ के खौफ से बाहर आया शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1200 अंक का उछाल, निफ्टी में भी तेजी

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार से ट्रंप के टैरिफ का खौफ छंटता दिख रहा है. जिसके चलते मंगलवार को बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. हालांकि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार से ट्रंप के टैरिफ का खौफ छंटता दिख रहा है. जिसके चलते मंगलवार को बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. हालांकि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 8 april

शेयर बाजार में लौटी तेजी Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को ट्रंप के टैरिफ के खौफ से बाहर निकलता दिख रहा है. बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. इस बीच बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन जोन में ओपन हुए और बाजार एक बार फिर से रिकवरी मोड में नजर आया. इससे पहले सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार (7 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और निवेशकों का चंद मिनट में ही कई लाख करोड़ रुपये डूब गया.

Advertisment

ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार

मंगलवार (8 अप्रैल) को घरेलू शेयर बाजार ग्रीन जोन में ओपन हुआ. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक की तेजी के साथ खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 350 अंक के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील,  टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्रस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

वैश्विक बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेत

इससे पहले सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई. घरेलू शेयर बाजार के साथ ही अमेरिकी बाजार में भी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि इसके बाद वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते मंगलवार को बाजार में उछाल की उम्मीद की जा रही थी. जो सच भी साबित हुई.

मंगलवार सुबह जापान और हांगकांग के शेयर बाजारों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. वहीं गिफ्ट निफ्टी में शुरुआती कारोबारी में करीब 400 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. उधर जापान के निक्केई में जबरदस्त 7 प्रतिशत की तेजी देखी गई. हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में करीब तीन फीसदी का उछाल देखने को मिला.

सोमवार को गिरा था बाजार

बता दें कि इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. शेयर बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. बीएसई का सेंसेक्स करीब 4000 अंक की गिरावट के साथ 71,449 के स्तर पर ओपन हुआ. जो बीते शुक्रवार को 75,364.69 अंक पर क्लोज हुआ था. हालांकि, ओपनिंग के कुछ देर बाद बाजार में रिकवरी शुरू हुई. आखिर में सेंसेक्स 2226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,137.90 पर क्लोज हुआ.

सोमवार को एनएसई का निफ्टी भी अपने पिछले बंद 22,904 की तुलना में गिरकर 21,758 अंक पर ओपन हुआ था. जो शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1000 अंक तक टूटकर 21,743 पर आ गया. आखिर में निफ्टी में भी उछाल देखा गया. उसके बाद ये सोमवार को 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,161.60 के स्तर पर बंद हुआ.

nifty sensex share market Stock Market Today Stock Market Today Update stock market today news
      
Advertisment