logo-image

शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी, Sensex और Nifty सातवें आसमान पर

stock-market-boom-in-the-beginning-of-the-week

Updated on: 23 Sep 2019, 10:29 AM

नई दिल्‍ली:

हफ्ते से पहले ही दिन सोमवार को शेयर बाजार झूम उठा. सुबह सेंसेक्‍स और निफ्टी में शानदार बढ़त देखने को मिली. बाजार खुलने से पहले ही SGX Nifty से पॉजिटिव संकेत दे दिए थे, इससे लगने लगा था कि बाजार खुलते ही ऐतिहासिक ऊंचाई देखने को मिलेगी. सेंसेक्‍स सुबह 38,844 पर खुला और 39,346 तक की ऊंचाई पर गया. हालांकि उसके बाद कुछ मुनाफा वसूली देखी गई और इस वक्‍त करीब 800 अंक ऊपर 38,810 के आसपास चल रहा है. वहीं निफ्टी ने भी सुबह सुबह उड़ान भरी. निफ्टी सुबह 11,666 तक गया और उसके बाद नीचे आ गया. हालांकि इसके बाद भी करीब 238 अंक ऊपर 11,512 पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें ः Petrol Diesel Price 23 Sep: पेट्रोल-डीजल के रेट आसमान पर, घर से निकलने से पहले चेक करें नए दाम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22% करने के फैसले को मुंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज और निफ्टी (Nifty) ने दिल खोलकर स्‍वागत किया था. सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 1921.15 अंक की बढ़त के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ था. यह पिछले 10 साल में सबसे बड़ी बढ़त है. निवेशकों से जुड़े ऐलानों की वजह से इंट्रा-डे में 2,284.55 अंक चढ़कर 38,378.02 तक पहुंचा था. निफ्टी (Nifty) की क्लोजिंग 569.40 अंक ऊपर 11,274 पर हुई. इंट्रा-डे 677 अंक के उछाल के साथ 11,381.90 तक पहुंचा था. यह अपने आप में एक रिकार्ड था. यही तेजी सोमवार को भी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें ः अमेरिकी राष्‍ट्रपति को पहली बार हुआ MODI MAGIC का अहसास, पाकिस्‍तान को लगी मिर्ची

शुक्रवार को तो यह हालत हो गई थी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के डेटा के मुताबिक, ऐलानों के तुरंत बाद बाजार चढ़ने लगा और कुछ ही देर में मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 143.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो गुरुवार को 138.54 लाख करोड़ रुपये था. यानी करीब 5 लाख करोड़ की बढ़त.
सोमवार को एलएनटी सबसे ज्‍यादा सात फीसद से ज्‍यादा दौड़ा, वहीं ब्रिटानिया के शेयर ने भी साढ़े छह फीसदी से ज्‍यादा की लंबी दौड़ लगाई. आईटीसी का शेयर करीब साढ़े छह फीसद उछला. इस दौरान कई शेयर ऐसे थे जो पांच फीसदी से ज्‍यादा आगे निकल गए.