logo-image

Share Market Today: ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 55,000 के ऊपर पहुंचा

Share Market Today: शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 55,000 के ऊपर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,317.07 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है.

Updated on: 13 Aug 2021, 12:22 PM

highlights

  • कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,317.07 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया 
  • निफ्टी ने आज के कारोबार में 16,500.40 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया 
     

मुंबई:

Share Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी जारी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 55,000 के ऊपर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,317.07 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी सेंसेक्स के साथ चलते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. निफ्टी (Nifty) ने आज के कारोबार में 16,500.40 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. बाजार की तेजी में टाटा कंज्यूमर, लार्सन, टीसीएस, भारती एयरटेल, बाटा इंडिया, पीवीआर और बजाज ऑटो जैसे शेयरों ने योगदान दिया है.  

यह भी पढ़ें: नई Scrappage Policy से देश में हजारों करोड़ का नया निवेश आएगा: PM मोदी

आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 67.97 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,911.95 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,385.70 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 250 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 75 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. 

बीते सत्र में 318.05 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 318.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,843.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 115.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,641.22 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,303.65 के स्तर पर खुला था.  
 
बुधवार को 28.73 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28.73 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 54,525.93 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,282.25 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 175.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,730.65 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 47.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,327.30 के स्तर पर खुला था.  

यह भी पढ़ें: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, जानिए यहां

मंगलवार को 151.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 151.81 प्वाइंट की तेजी के साथ 54,554.66 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,282.25 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 58.46 प्वाइंट की बढ़त के साथ 54,461.31 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.55 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,274.80 के स्तर पर खुला था.