Stock Market Trading Holidays December 2020: क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार, वायदा बाजार में आज बंद रहेगा कारोबार

Stock Market Trading Holiday: ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह की जयंती 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas 25 December 2020) के त्योहार के रूप में मनाया जाता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Stock Market Trading Holidays-Christmas 25 December 2020

Stock Market Trading Holidays-Christmas 25 December 2020( Photo Credit : newsnation)

Stock Market Trading Holidays December 2020: क्रिसमस (Christmas 25 December 2020) का अवकाश होने के कारण शुक्रवार यानि आज शेयर बाजार (Share Market) और वायदा बाजार में कारोबार बंद है. वायदा बाजार में शाम के सत्र में भी शुक्रवार को कारोबार बंद रहेगा. ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह की जयंती 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: 50 लाख मासिक से अधिक कारोबार वाली कंपनियों के लिए आया नया नियम

28 दिसंबर को खुलेंगे बाजार
भारतीय शेयर बाजार और वायदा बाजार अब नियमित कारोबार के लिए सोमवार (28 Dec 2020) को खुलेगा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते गुरुवार को सत्र से 529.36 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 46,973.54 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 148.15 अंकों यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 13,749.25 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: सस्ता सोना खरीदने का मौका फिर आ रहा है, जानें कब से उठा सकते हैं फायदा

कमोडिटी एक्सचेंज पर आज पूरी तरह से कारोबार बंद
आज शाम के सत्र में भी देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX), नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा. 

Stock Market Holiday List 2020 स्टॉक मार्केट एमपी-उपचुनाव-2020 Stock Market Trading Holidays December 2020 NSE Holiday Calendar 2020 क्रिसमस Stock Market Holidays शेयर मार्केट Christmas 25 December 2020
      
Advertisment