Stock Marked Today: ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार मायूस, लाल निशान से हुई शुरुआत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. यह दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी. इस फैसले का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. यह दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी. इस फैसले का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला।

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Share Market Down2

Stock Marked Today: 31 जुलाई 2025, गुरुवार को भारतीय घरेलू बाजार पर तनाव साफ दिखा, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. यह दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते को लेकर कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई है. Nifty 200 अंक से ज्‍यादा के गैपडाउन के बाद खुला, जबकि सेंसेंक्‍स 750 अंक से ज्‍यादा टूट चुका था. 

Advertisment

दरअसल यह टैरिफ निर्णय निवेशकों के बीच अनिश्चितता पैदा कर रहा है और बाजार में इसकी सीधी प्रतिक्रिया देखी जा रही है. ट्रंप के इस फैसले के बाद गिफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स बाजार 200 अंक लुढ़क गया, जो 0.73 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है. यह गिरावट इस बात का संकेत है कि भारतीय शेयर बाजार कमजोर शुरुआत की ओर बढ़ रहा है.

अमेरिका-भारत व्यापारिक तनाव

राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि भारत के साथ अभी बातचीत जारी है, लेकिन भारत से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाना एक अहम कदम है. उनका तर्क है कि अमेरिका विश्व के उन देशों में से है जहां टैरिफ पहले से ही अधिक है, और वे इसमें संतुलन लाना चाहते हैं.

भारत के इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर

ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत सफल नहीं होती है, तो यह टैरिफ लंबे समय तक लागू रह सकते हैं. इससे भारत के निर्यातकों पर दबाव बढ़ सकता है, खासकर टेक्सटाइल, ऑटो-पार्ट्स, फार्मास्युटिकल्स और आईटी प्रोडक्ट्स जैसे क्षेत्रों में.

रूस से तेल खरीद पर अतिरिक्त दबाव

इसके अलावा ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदने को लेकर अतिरिक्त हर्जाना देने की चेतावनी भी दी है. यह निर्णय सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि उन सभी देशों को प्रभावित कर सकता है जो रूस से तेल खरीदते हैं. इससे भारत की ऊर्जा नीति पर असर पड़ने की संभावना है, क्योंकि रूस सस्ते दामों पर तेल देने वाला एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.

कहां दिखी कितनी गिरावट

- Nifty 200 अंक से ज्‍यादा के गैपडाउन के बाद खुला
- सेंसेंक्‍स 750 अंक से ज्‍यादा टूट चुका था.
- न‍िफ्टी बैंक करीब 300 अंक
- निफ्टी आईटी 215 अंक 
- FMCG 300 अंक से ज्‍यादा गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.
- 9.20 बजे तक BSE सेंसेक्‍स 500 अंक टूट चुका था
- वहीं निफ्टी 160 अंक गिरकर 24688 पर करोबार कर रहा था

इन कंपनियों को नुकसान

शेयर मार्केट में BSE टॉप 30 कंपनियों की बात करें तो इनमें से 26 शेयर बड़ी गिरावट पर थे. इन 26 शेयरों में से जिनमें सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई उनमें Tata Motors, RIL, M&M और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इनके शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

आगे की दिशा और निवेशकों की निगाहें

इन टैरिफ के लागू होने से भारत और अमेरिका के व्यापार संबंधों में नई चुनौतियाँ खड़ी हो सकती हैं. निवेशकों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि आने वाले दिनों में बातचीत का परिणाम क्या होता है और बाजार कैसे प्रतिक्रिया करता है. भारत सरकार की ओर से अभी तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि निकट भविष्य में राजनयिक स्तर पर वार्ता तेज़ हो सकती है.

 

share market down share market Business News trump tariff
      
Advertisment