बड़ी राहत, न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाली पेनाल्टी की राशि में SBI ने की 75% तक की कटौती

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने की स्थिति में ली जाने वाली पेनाल्टी की राशि में 75 फीसदी तक की कटौती कर दी है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने की स्थिति में ली जाने वाली पेनाल्टी की राशि में 75 फीसदी तक की कटौती कर दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बड़ी राहत, न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाली पेनाल्टी की राशि में SBI ने की 75% तक की कटौती

भारतीय स्टेट बैंक (फाइल फोटो)

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने की स्थिति में ली जाने वाली पेनाल्टी की राशि में 75 फीसदी तक की कटौती कर दी है।

Advertisment

एसबीआई के इस फैसले से बैंक के करीब 25 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा। नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2018 से प्रभावी होगी।

मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के खातों पर लगने वाली पेनाल्टी की राशि को प्रति महीने 50 रुपये से कम कर 15 रुपये प्रति महीने कर दिया गया है वहीं अर्द्ध शहरी और ग्रामीण केंद्रों में मौजूद ब्रांचों के खातों पर ली जाने वाली पेनाल्टी की राशि को 40 रुपये से घटाकर क्रमश: 12 और 10 रुपये कर दिया गया है।

इस राशि में जीएसटी के तौर पर ली जाने वाली कर की रकम शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि खातों में न्यूनतम  बैलेंस नहीं रखने की वजह से ली जाने वाली पेनाल्टी के कारण एसीबआई 8 महीनों में 1,771 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी जो जुलाई-सितंबर तिमाही में हुई 1,581.55 करोड़ रुपये के मुनाफे से ज्यादा थी।

इसके बाद एसबीआई को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा था।

और पढ़ें: इंडिगो के 9 विमान ग्राउंडेड, 47 उड़ानें रद्द, मंहगा हुआ हवाई किराया

HIGHLIGHTS

  • एसबीआई ने खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने की स्थिति में ली जाने वाली पेनाल्टी की राशि में 75 फीसदी तक की कटौती कर दी है
  • एसबीआई के इस फैसले से बैंक के करीब 25 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा

Source : News Nation Bureau

sbi State Bank Of India Non-Maintenance Of Average Minimum Balance
      
Advertisment