स्पाइसजेट के बेड़े में शामिल होंगे 16 बोइंग 737-800 NG विमान

DGCA को विमान के इंपोर्ट के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए आवेदन किया है. जरूरी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद अगले 10 दिन में कंपनी के बेड़े में 737-800 NG विमान शामिल हो जाएंगे

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
स्पाइसजेट के बेड़े में शामिल होंगे 16 बोइंग 737-800 NG विमान

फाइल फोटो

यात्री विमान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी स्पाइसजेट 16 बोइंग 737-800 NG विमानों को अपने बेड़े में लीज पर शामिल करेगा. स्पाइसजेट ने डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को विमान के इंपोर्ट के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए आवेदन किया है. जरूरी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद अगले 10 दिन में कंपनी के बेड़े में 737-800 NG विमान शामिल हो जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद का बड़ा फैसला, क्या होगा ग्राहकों पर असर

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह के मुताबिक बोइंग 737 का यह पहला लॉट है जिसे हम अपने बेड़े में शामिल कर रहे हैं. मौजूदा समय में विमानों की संख्या कम होने से इस सेक्टर में चुनौतियां बढ़ गई हैं. कंपनी क्षमता विस्तार और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए गवर्नमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर काम कर रही है. नए विमानों के आने से फ्लाइट कैंसिलेशन में तो कमी आएगी. साथ ही कंपनी की विदेशी और घरेलू विमान विस्तार योजनाओं में भी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: स्पाइसजेट ने की घोषणा, दिल्ली से आदमपुर की फ्लाइट 1 मई से शुरू

Source : News Nation Bureau

aircraft spicejet Ajay Singh DGCA lease NOC CMD Boeing 737 Expansion Plan
      
Advertisment