हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पाइसजेट (SpiceJet) 60 विमान बेड़े में शामिल करेगी

स्पाइसजेट के मुख्य वित्त अधिकारी सीएफओ (CFO) किरण कोटेश्वर के मुताबिक हमारी योजना अपनी कुल क्षमता में इस वित्त वर्ष के दौरान 80 प्रतिशत वृद्धि करने की है.

स्पाइसजेट के मुख्य वित्त अधिकारी सीएफओ (CFO) किरण कोटेश्वर के मुताबिक हमारी योजना अपनी कुल क्षमता में इस वित्त वर्ष के दौरान 80 प्रतिशत वृद्धि करने की है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पाइसजेट (SpiceJet) 60 विमान बेड़े में शामिल करेगी

स्पाइसजेट (SpiceJet) की बेड़े में 60 विमानों को शामिल करने की योजना

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने मौजूदा वित्तवर्ष में अपनी क्षमता 80 फीसदी बढ़ाने की योजना बनाई है. स्पाइसजेट के मुख्य वित्त अधिकारी सीएफओ (CFO) किरण कोटेश्वर के मुताबिक योजना के अनुसार स्पाइसजेट 2019-20 में अपने बेड़े में 60 विमानों को शामिल करेगी, जिसमें हाल में बंद हुई जेट एयरवेज के 30 विमान शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Today Petrol Diesel Price: 5 दिन से पेट्रोल की कीमतों में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, जानें नए रेट

क्षमता 80 फीसदी बढ़ाने की योजना
कोटेश्वर ने कहा कि हमारी योजना अपनी कुल क्षमता में इस वित्त वर्ष के दौरान 80 प्रतिशत वृद्धि करने की है. उन्होंने कहा कि हमने जेट एयरवेज को लीज पर विमान मुहैया कराने वालों से पहले ही 22 विमान लेकर शामिल कर चुके हैं. हम उनसे अगले 10-15 दिनों में आठ अतिरिक्त विमान लेने वाले हैं. जेट को पट्टे पर विमान देने वालों के अलावा स्पाइसजेट अपनी योजना के मुताबिक अतिरिक्त 30 विमान बेड़े में शामिल करेगी.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! बैंकों से लेनदेन करने वालों के लिए RBI ने दी ये बड़ी सौगात

कोटेश्वर के अनुसार, विमानन कंपनी खड़ी की गई 13 बोइंग 737 मैक्स विमानों को सेवा में शामिल करना चाहती है, क्योंकि इन विमानों पर से वैश्विक प्रतिबंध हटा लिया गया है. विमान टिकट की कीमतों के सवाल पर सीएफओ ने कहा कि किराए जल्द सामने आ जाएंगे, क्योंकि उद्योग अधिक यात्रियों को आकर्षित करेगा और अप्रैल 2019 में यातायात में गिरावट एक अल्पकालिक रुझान है. उल्लेखनीय है कि भारत का मासिक हवाई यात्री यातायात में वर्ष दर वर्ष आधार पर अप्रैल में पिछले छह सालों में पहली बार गिरावट आई है. पिछले 50 महीनों के दौरान यात्री यातायात वृद्धि दर दोहरे अंकों में थी.

HIGHLIGHTS

  • स्पाइसजेट की मौजूदा वित्तवर्ष में अपनी क्षमता 80 फीसदी बढ़ाने की योजना
  • स्पाइसजेट 2019-20 में अपने बेड़े में 60 विमानों को शामिल करेगी
  • मासिक हवाई यात्री यातायात में अप्रैल में पिछले छह सालों में पहली बार गिरावट 
spicejet business news in hindi Air Passenger Boeing 737 MAX Kiran Koteshwar SpiceJet Chief Financial Officer
      
Advertisment