ग्राहकों के लिए खुशखबरी, SpiceJet मुंबई, दिल्ली के लिए 28 नई उड़ानें शुरू करेगी

SpiceJet ने एक बयान में कहा है कि 14 उड़ानें मुंबई के लिए, 8 उड़ानें दिल्ली के लिए और बाकी की उड़ानें दोनों महानगरों को जोड़ने के लिए शुरू की जाएंगी. नई उड़ानें 26 अप्रैल से शुरू होंगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
ग्राहकों के लिए खुशखबरी, SpiceJet मुंबई, दिल्ली के लिए 28 नई उड़ानें शुरू करेगी

फाइल फोटो

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) मुंबई और दिल्ली को अन्य शहरों से जोड़ने के लिए अपने घरेलू नेटवर्क पर 26 अप्रैल से 28 नई उड़ानें शुरू करेगी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि इनमें से 14 उड़ानें मुंबई के लिए, आठ उड़ानें दिल्ली के लिए और बाकी की उड़ानें दोनों महानगरों को जोड़ने के लिए शुरू की जाएंगी. नई उड़ानें 26 अप्रैल से शुरू होंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कर्ज में डूबे जेट एयरवेज के कर्मचारियों को मिल सकता है वेतन, बैंक दे सकते हैं कर्ज

इसके अलावा स्पाइसजेट हांगकांग, जेद्दा, दुबई, कोलंबो, ढाका, रियाद, बैंकॉक और काठमांडू के लिए मुंबई से नई नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी, जो मई के अंत से शुरू होंगी. यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब जेट एयरवेज के अस्थायी रूप से बंद होने से घरेलू क्षेत्र में मांग और आपूर्ति का संकट पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें: रिवर्स मॉर्गेज लोन (Reverse Mortgage Loan): बुढ़ापे की ना करें फिक्र, मैं हूं ना

Source : News Nation Bureau

International flights spicejet connecting flights new flights carrier
      
Advertisment