विमानन कंपनी स्पाइसजेट के बाद एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट स्कीम की घोषणा की है। एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत एयर एशिया 917 रुपए (सभी कर सहित) में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है।
यह ऑफर 1 जनवरी 2017 तक के लिए खुला है। ये 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं पर लागू होगा।
स्पाइसजेट के तहत सीमित अवधि के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल होंगे।
वहीं स्पाइसजेट ने कहा कि सोमवार से शुरू तीन दिवसीय ‘फेस्टिव सीजन सेल’ 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होगा। इस योजना के तहत यात्रा अवधि 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच के लिये है।
Source : News Nation Bureau