न्यू ईयर पर विमानन कंपनियां विदेश जाने के लिए दे रही है अनूठा ऑफर

विमान कंपनी स्पाइसजेट के बाद एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट स्कीम की घोषणा की है। एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर पेश किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
न्यू ईयर पर विमानन कंपनियां विदेश जाने के लिए दे रही है अनूठा ऑफर

फाइल फोटो

विमानन कंपनी स्पाइसजेट के बाद एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट स्कीम की घोषणा की है। एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत एयर एशिया 917 रुपए (सभी कर सहित) में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है।

Advertisment

यह ऑफर 1 जनवरी 2017 तक के लिए खुला है। ये 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं पर लागू होगा।

स्पाइसजेट के तहत सीमित अवधि के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल होंगे।

वहीं स्पाइसजेट ने कहा कि सोमवार से शुरू तीन दिवसीय ‘फेस्टिव सीजन सेल’ 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होगा। इस योजना के तहत यात्रा अवधि 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच के लिये है।

Source : News Nation Bureau

AIR ASIA Spice Jet
      
Advertisment