नरम मांग से सोना 150 रुपये, चांदी 220 रुपये फिसली

कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू स्तर पर मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरकर 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.

कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू स्तर पर मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरकर 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नरम मांग से सोना 150 रुपये, चांदी 220 रुपये फिसली

कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू स्तर पर मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरकर 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों के उठाव कम करने से चांदी भी 220 रुपये गिरकर 39,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.

Advertisment

कारोबारियों ने कहा कि डॉलर में मजबूती से वैश्विक स्तर पर कीमती धातु के रुख में नरमी रही. इसका असर स्थानीय बाजार में भी सोने के भाव में देखने को मिला.

इसके अलावा, स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की मांग गिरने से भी सोने पर दबाव रहा.

वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.15 प्रतिशत गिरकर 1,223.70 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी 0.14 प्रतिशत गिरकर 14.71 डॉलर प्रति औंस रही.

दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 और 140 रुपये गिरकर क्रमश: 32,030 रुपये और 31,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. हालांकि, सीमित सौदों में आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई के पूर्व स्तर पर ही टिकी रही.

और पढ़ें- दिल्ली में दिवाली से पहले ही वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी की हुई

चांदी हाजिर 220 रुपये गिरकर 39,480 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 240 रुपये गिरकर 38,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.

Source : News Nation Bureau

Gold price Gold Silver Price silver Gold rate decreases Silver rate decreases
Advertisment