8 व 9 जनवरी को स्नैपडील की 'Welcome 2017' सेल, 70 फीसदी तक मिल सकता है डिस्काउंट

स्नैपडील ने दो दिन की सेल 'वेलकम 2017' शुरू करने की घोषणा की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
8 व 9 जनवरी को स्नैपडील की 'Welcome 2017' सेल, 70 फीसदी तक मिल सकता है डिस्काउंट

स्नैपडील

नए साल पर ग्राहकों को लुभाने के लिए घरेलु ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने दो दिन की सेल 'वेलकम 2017' शुरू करने की घोषणा की। यह सेल 8 और 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

Advertisment

इस सेल के दौरान कपड़ों, मोबाइल फोन, घरेलू उपकरणों और अन्य इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।

सेल में उपभोक्ता रेडमी नोट 3 11,999 रुपए में, सैमसंग जे2 प्रो (16 जीबी) 9,490 रुपए में, आईफोन 5एस (16 जीबी) 17,499 रुपए में, आईफोन 6एस (32 जीबी) 43,999 रुपए में और आईफोन 7 (32 जीबी) 52,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट को रोजाना 14 करोड़ रुपये का नुकसान, प्रतिस्पर्धा ने बढ़ाई मुश्किलें

उपभोक्ता एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर 'नो कॉस्ट ईएमआई' का विकल्प भी उपलब्ध है।

HIGHLIGHTS

  • 8 व 9 जनवरी को लगेगी स्नैपडील की 'वेलकम 2017' सेल
  • इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स परमिल सकती है 70 फीसदी तक की छूट 
  • एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर मिलेगी 15 फीसदी की अतिरिक्त छूट

Source : IANS

Snap Deal Discount
      
Advertisment