logo-image

सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती का रुख, कोरोना वायरस को लेकर बाजार सतर्क

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई (BSE) सेंसेक्स 47.12 अंकों या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,576.58 पर और एनएसई (NSE) निफ्टी 10.20 अंकों या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,293.10 पर कारोबार कर रहा था.

Updated on: 04 Mar 2020, 10:37 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 4 March 2020: देश के शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को सुस्ती के साथ खुले और बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक में शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली गिरावट देखने को मिली. इस दौरान वैश्विक बाजारों से विदेशी फंडों के लगातार वाह्य प्रवाह ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया और निवेशक कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंतित रहे.

यह भी पढ़ें: PPF और सेविंग अकाउंट ट्रांसफर पर पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने लिया यह बड़ा फैसला

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई (BSE) सेंसेक्स 47.12 अंकों या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,576.58 पर और एनएसई (NSE) निफ्टी 10.20 अंकों या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,293.10 पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे, जबकि बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 479.68 अंक या 1.26 प्रतिशत बढ़कर 38,623.70 पर और निफ्टी 170.55 अंक या 1.53 प्रतिशत चढ़कर 11,303.30 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे सकती है सैलरी में बढ़ोतरी का गिफ्ट

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) ने मंगलवार को समग्र आधार पर 2,415.80 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,135.24 करोड़ रुपये की लिवाली की. चीन, हांगकांग और जापान में शेयर बाजार भी अपने सुबह के सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने आश्चर्यजनक रूप से ब्याज दरों में कटौती की, लेकिन इसके बावजूद वहां शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए.

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस के प्रकोप से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अपनी प्रमुख ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की कटौती की है. रुपया सुबह के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 72.95 के स्तर पर खुला, जबकि ब्रेंट क्रूड वायदा 1.45 प्रतिशत उछलकर 52.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 4 March 2020: सोने और चांदी में आई जोरदार तेजी के बाद अब क्या करें निवेशक, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)