logo-image

तीन विदेशी फंड के अकाउंट फ्रीज होने से शेयर बाजार में तेज गिरावट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PMLA के तहत यह कार्रवाई की गई है. तीनों फंड के खिलाफ कार्रवाई के बाद कई बड़े कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Updated on: 14 Jun 2021, 11:07 AM

highlights

  • कार्रवाई के बाद तीनों फंड मौजूदा शेयर की बिक्री नहीं कर पाएंगे
  • सेंसेक्स 17.58 प्वाइंट की बढ़त के साथ 52,492.34 के स्तर पर खुला  

मुंबई :

Share Market Latest News: तीन विदेशी फंड के अकाउंट फ्रीज होने से शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 31 मई से पहले यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के बाद तीनों फंड मौजूदा शेयर की बिक्री नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा नए शेयर की खरीदारी भी नहीं कर पाएंगे. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल सिक्यॉरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL ने Cresta Fund, APMS Investment Fund और Albula Investment Fund के अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ आज से कैट का 'ई-कॉमर्स शुद्धिकरण' अभियान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PMLA के तहत यह कार्रवाई की गई है. तीनों फंड के खिलाफ कार्रवाई के बाद कई बड़े कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसमें अडानी समूह के शेयर भी शामिल हैं. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 17.58 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,492.34 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,791.40 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 50 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 40 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी में क्या बनाएं रणनीति, जानिए यहां

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 174.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 174.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,474.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 61.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,799.35 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52,641.53 और निफ्टी 50 ने 15,835.55 अंक की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 176.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,477.19 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 58.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,796.45 के स्तर पर खुला था. वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 358.83 अंक बढ़कर 52,300.47 और निफ्टी 102.40 अंक चढ़कर 15,737.75 पर बंद हुआ था.