logo-image

Share Market: इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि उड़ान स्कीम का और विस्तार किया जाएगा. इसमें अब टायर2 और टायर3 को हवाई मार्ग से जोड़ने का काम किया जाएगा.

Updated on: 04 Feb 2024, 06:34 PM

नई दिल्ली:

Share Market: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट लोकसभा में पेश कर दिया. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने इंस्फ्रास्टक्चर पर खर्च करने पर जोर देने की बात की है. इसके साथ ही देश में नए एयरपोर्ट का निर्माण और विकास के काम में तेजी लाने की भी बात की है. अब एयरपोर्ट क्षेत्र से जुड़ी कंपनी GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर मानों रॉकेट बन गए है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत की तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर पिछले एक साल में रिकॉर्ड रूप से बढ़े हैं.

हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन ये अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गई. शुक्रवार 2 फरवरी को शेयरों की कीमतों में 9 फिसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बात शेयर के कीमत की करें तो ये 86.94 रुपए हो गया है. इससे पहले गुरुवार को कारोबार बंद होने के समय 79.04 रुपए था. वहीं 8 जनवरी 2024 को इसकी कीमतें 88.70 रुपये थी. जानकारी के मुताबिक ये शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है. आपको बता दें कि 3 फरवरी 2024 को कंपनी के शेयर गिरकर 36.45 रुपए हो गए थे. 

दिसंबर 2022 में कंपनी को 1761.46 कोरड़ का लाभ

कंपनी ने अंतरिम बजट यानी 1 फरवरी के दिन अपना तीमाही रिजल्ट पेश किए थे. GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने दिसंबर रिपोर्ट में बताया कि उसे दिसंबर वाले तिमाही में 317.46 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. इससे पहले तिमाही में 191.36 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था. वहीं दिसंबर 2022 में कंपनी ने रिपोर्ट जारी कर बताया था कि कंपनी ने बताया कि उसे 1761.46 करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ है. कंपनी के शेयरहोल्डिंग की बात करें को जानकरी के अनुसार 59.07 प्रतिशत शेयर प्रोमटर के पास है. वहीं बाकी के 40.93 शेयर पब्लिक होर्डिंग के पास है. जानकारी के अनुसार इंडिविजुअ प्रोमटर के पास 96,60,070 शेयर हैं. वहीं GMR एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के पास 2,68,48,43,150 शेयर मौजूद हैं.     

टायर-2 और टायर-3 पर फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि उड़ान स्कीम का और विस्तार किया जाएगा. इसमें अब टायर2 और टायर3 को हवाई मार्ग से जोड़ने का काम किया जाएगा. पिछले 10 साल के काम को देखा जाए तो इस क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है. लोगों की सुविधा के लिए इसे हम आगे भी जारी रखेंगे. आने वाले समय में देश में 517 हवाई मार्गों को विकसित करने का काम किया जा रहा है.