जीएसटी बिल को लोकसभा की मंज़ूरी के बाद भारतीय शेयर बाज़ारों में तेज़ी का रुख देखा जा रहा है। सुबह 11.17 पर बीएसई ट्रेडमार्क सेंसेक्स 94 अंक ऊपर 29625.35 के स्तर पर देखा गया। वहीं लगभग इसी समय निफ्टी भी 19 अंकों की ऊंचाई पर 9163.05 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।
निफ्टी के सभी सेक्टोरअल इंडेक्स तेज़ी के स्तरों पर कारोबार कर रहे है। जबकि बीएसई के सेक्टोरअल इंडेक्स में सिर्फ टेलीकॉम को छोड़ बाकी सभी ऊंचे स्तरों पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
1 जुलाई से लागू हो सकेगा जीएसटी, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा
वहीं, छोटे मझौले शेयरों में भी तेज़ी का दौर दिखाई दे रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.43% और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.15% ऊंचाई पर ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46% और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.90% की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे है।
शेयर बाज़ार को बैंकिंग, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स से बढ़त मिल रही है। निफ्टी बैंक 0.36%, ऑटो 0.09%, फाइनेंशियल सर्विस 0.25%, एफएमसीजी 0.09%, आईटी 0.11%, मीडिया 0.24%, फार्मा 0.22%, रियल्टी 2.27% की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है।
एसबीआई 20 हज़ार रुपये तक का क्रेडिट कार्ड देगा 'निशुल्क'
वहीं, बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.35%, ऑयल एंड गैस 0.54% और रियल्टी 2.29% की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
वहीं तेज़ी वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 3.83%, ऑरोबिंदो फार्मा 1.16%, कोटक बैंक 1.08%, इंडसइंड बैंक 1.07%, एसबीआई 1.01% की तेज़ी दिखाई दे रहा है। जबकि आइडिया 1.24%, इंफ्राटेल 0.92%, अंबुजा सीमेंट 0.67%, विप्रो 0.63% और एक्सिस बैंक 0.62%, की गिरावट देखी जा रही है।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau