logo-image

कैसा रहा शेयर बाज़ार का मूड? जानिए बीते हफ्ते का हाल

कैसा रहा शेयर बाज़ार का मूड? जानिए बीते हफ्ते का हाल

Updated on: 31 Dec 2016, 11:41 AM

नई दिल्ली:

साल के आखिरी सप्ताह भारतीय शेयर बाज़ार मजबूती के साथ बंद हुए। बीते हफ्ते पांच कारोबारी सत्र में से 3 दिनों में बाज़ार में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि बीते हफ्ते की शुरुआत सेंसेक्स में गिरावट के साथ हुई थी, यह 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे लुढ़ गया था।

अच्छी ख़बर यह रही कि शुक्रवार को कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स ने वापसी की और 26,626.46 के स्तर तक पहुंच गया।

निफ्टी ने शानदार वापसी की और यह भी वापस 8,000 के स्तर तक लौट आया। शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स 585.75 अंकों की बढ़त रही। सेंसेक्स 2.24 फीसदी की मजबूती के साथ 26,626.46 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 200.05 अंकों की बढ़त के साथ 2.5 फीसदी की मजबूती लेकर 8,185.80 पर रहा।

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक का न्यू ईयर गिफ्ट, अब आप एटीएम से निकाल सकेंगे 4,500 रुपये

बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.3 फीसदी की मजबूती रही और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में भी 2.11 फीसदी की मजबूती रही। सोमवार 26 दिसंबर को कारोबारी सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करों में बढ़ोतरी के संकेतों के बाद सेंसेक्स 233.60 अंकों यानी 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 25,807.10 पर बंद हुआ था जो 21 नवंबर के बाद का सबसे निचला स्तर था।

मंगलवार 27 दिसंबर को हल्की कमजोरी रही थी। इस दिन सेंसेक्स 406.34 अंक यानी 1.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,213.44 पर रहा था जो 21 दिसंबर2015 के बाद सबसे निचला स्तर रहा। बुधवार 28 दिसंबर कोराबार में उठा-पटक रही और सेंसेक्स 2.76 अंकों यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,210.68 पर बंद हुआ था।

गुरुवार 29 दिसंबर को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार ने तेज़ी के साथ वापसी की और सेंसेक्स 155.47 अंकों यानी 0.59 फीसदी की मजबूती के साथ 26,366.15 पर रहा, जो 19 दिसंबर के बाद का सबसे ऊपरी स्तर था।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर की रिकॉर्ड बिक्री के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की नोटबंदी ने बिगाड़ी चाल

इसके बाद शुक्रवार को भी शेयर बाज़ार में भी बढ़त का यह सिलसिला जारी रहा और23 दिसंबर को बाज़ार मज़बूती के साथ बंद हुए। यह 21 दिसंबर के बाद सबसे ऊंचा स्तर था।

इस हफ्ते सबसे अधिक तेज़ी आईटीसी, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज़ और सिप्ला शेयर्स में देखी गई।