लगातार पांचवे दिन रिकॉर्ड स्तर पर देश का शेयर बाजार, सेंसेक्स 37000 के पार, निफ्टी ने भी 11,278 को छुआ

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
लगातार पांचवे दिन रिकॉर्ड स्तर पर देश का शेयर बाजार, सेंसेक्स 37000 के पार, निफ्टी ने भी 11,278 को छुआ

पांचवे दिन रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 37000 के पार

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। हैवीवेट ITC, RIL और ICICI बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी से सेंसेक्स ने लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड स्तर को छुआ।

Advertisment

कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 352 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 37,337 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं वहीं निफ्टी 111 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 11,278 के स्तर पर बंद हुआ।

बता दें कि शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 37365.18 के स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी भी 11,280.90 के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने में कामयाब रहा।

इससे पहले 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था। बाजार में तेजी से निवेशकों ने शुक्रवार के कारोबार 1.24 लाख करोड़ रुपए कमाए। 

गौरतलब है कि गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों की मार्केट कैप 1,50,18,487.65 करोड़ रुपए थी, जो शुक्रवार को 1,51,42,911 करोड़ रुपए हो गई।

और पढ़ें: अमेजन को रिकॉर्ड 2.5 अरब डॉलर का हुआ मुनाफा 

हालांकि शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर बायोकॉन के शेयर 6.54%, नवीन फ्लुओरिन इंटरनैशनल के 6.88%, हैथवे केबल ऐंड डाटाकॉम 5.68%, महिंद्रा सीआई ऑटोमोटिव लि. 5.93%, दिलिप बिल्डकॉन 5%, टाटा स्टील 5.09%, आईटीसी लि. 4.48%, ग्रैनुअल्स इंडिया लि. 4.17% जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. के शेयर 3.36% मजबूत हो गए।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आईटीसी लि. 4.54%, हिंडाल्को 3.53%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस 2.20%, टाटा स्टील 1.71% जबकि आइशर मोटर्स 1.68% तेज हो गए।

कारोबार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की उछाल के साथ 15912.62 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.90 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

और पढ़ेंः हरियाणा ने यमुना में छोड़ा पानी, दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा

Source : News Nation Bureau

share market NSE BSE stocks benchmark Stock market NIFTY50 Shares
      
Advertisment