रूपये में गिरावट पर शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स पहली बार 36,850 के पार, निफ्टी 11100 के ऊपर

आयातकों में अमेरिकी डॉलर की ताजा मांग के बाद मंगलवार को रुपए में 15 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई जिसके बाद एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 69 रु 1 पैसे हो गई है।

आयातकों में अमेरिकी डॉलर की ताजा मांग के बाद मंगलवार को रुपए में 15 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई जिसके बाद एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 69 रु 1 पैसे हो गई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
रूपये में गिरावट पर शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स पहली बार 36,850 के पार, निफ्टी 11100 के ऊपर

प्रतीकात्मक चित्र

आयातकों में अमेरिकी डॉलर की ताजा मांग के बाद मंगलवार को रुपए में 15 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई जिसके बाद एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 69 रु 1 पैसे हो गई है। हालांकि इसके बावजूद देश के शेयर बाजारों में आज तेजी देखने को मिली।

Advertisment

सेंसेक्स ने पहली बार 36,800 के स्तर को पार किया। जबकि निफ्टी 11100 के ऊपर खुला।  बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स ने 36869.34 का ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड बनाया।

इससे पहले सेंसेक्स ने सोमवार को 36749.69 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया था, जिसे मंगलवार की सुबह ही तोड़ दिया।

और पढ़ें: GST Council: सैनिटरी नैपकिन समेत ये चीज़ें हुई टैक्स फ्री, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता

वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की उछाल के साथ 68.70 के स्तर पर खुला था।

व्यापारियों ने कहा कि आयातकों से अमेरिकी मुद्रा की ताजा मांग के अलावा, विदेशों में कुछ मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती ने भी रुपए पर असर डाला है। हालांकि, शेयर बाजार के एक उच्चतम स्तर पर खुलने से रुपये की गिरावट में कमी आई है।

और पढ़ें: 100 से ज्यादा वस्तुओं पर GST में बदलाव के बाद सेंसेक्स में तेजी, 100 अंको की बढ़त

Source : News Nation Bureau

Stock market share market Market Shares stocks benchmark
      
Advertisment