share Market Update: शेयर बाजार का चाल पड़ी धीमी, शुरुआती कारोबार में दिखी गिरावट

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे 26.73 अंकों की गिरावट के साथ 35,729.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,730.00 पर कारोबार करते देखे गए.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे 26.73 अंकों की गिरावट के साथ 35,729.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,730.00 पर कारोबार करते देखे गए.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
share Market Update: शेयर बाजार का चाल पड़ी धीमी, शुरुआती कारोबार में दिखी गिरावट

शुरूआती कारोबार में बाजार में दिखी गिरावट (प्रतीकात्मक फोटो)

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे 26.73 अंकों की गिरावट के साथ 35,729.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,730.00 पर कारोबार करते देखे गए.
Bombay Stock Exchange  (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.74 अंकों की मजबूती के साथ 35,837.00 पर जबकि National Stock Exchange (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,744.10 पर खुला. NSE पर ICICIBANK 2.25 फीसदी बढ़त के साथ टॉप गेनर में सबसे ऊपर है जबकि INFRATEL -3.13 के साथ टॉप लूजर में शामिल है. 

Source : News Nation Bureau

share market sense Share Market News NSE BSE nifty Live Share Market Update
Advertisment