logo-image

निफ्टी ने पहली बार पार किया 10,000 का ऐतिहासिक स्तर

बुलिश मूड में सोमवार को शेयर बाज़ार में जारी रहा तेज़ी का दौर, आज के कारोबार पर कैसा असर डालेगा यह देखने वाली बात होगी। सोमवार को शेयर बाज़ार में शानदार तेज़ी का दौर देखा गया था।

Updated on: 25 Jul 2017, 10:04 AM

नई दिल्ली:

मंगलवार को निफ्टी पहली बार 10,000 के ऐतिहासिक स्तर को पार करने में सफल रहा। भारतीय शेयर इस साल लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई बनाने में सफल रहे हैं।

इसके साथ ही निफ्टी दुनिया के अन्य इंडेक्स के मुकाबले शानदार रिटर्न देने वाला इंडेक्स बनने में सफल रहा है। इस साल निफ्टी ने 22 फीसदी का रिर्टन दिया है। निफ्टी की शुरुआत 1996 में हुई थी।

इस दौरान सेंसेक्स ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और बाज़ार खुलते ही नए ऊंचाई स्तर 32374.30 को पा लिया। इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का दौर देखा गया था।

सोमवार सुबह शेयर बाज़ार शानदार 73 अंक की तेज़ी के साथ 32,100.22 के स्तर पर खुला था जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स लगातार ऊंचे स्तरों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिखाई दिया और 32,320.86 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर हासिल करने में कामयाब रहा। 

RBI को अब मिलेगा हक़, बैंकों को दे सकता है लोन रिकवरी का आदेश

जबकि निफ्टी भी बढ़त के साथ कारोबार करते देखा गया था। सुबह निफ्टी ने 21.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,936.80 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद तेज़ी का रुख बरकरार रखते हुए निफ्टी ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर 9,982.05 को हासिल करने में कामयाबी हासिल की।

हालांकि निफ्टी 10,000 के आंकड़ें को छूने में कामयाब नहीं हो सका और 9,966.40 के स्तर पर निफ्टी ने कारोबार समेट लिया। जबकि सेंसेक्स बेहतरीन 216 अंकों की बढ़त के साथ 32,245.87 के स्तर पर बंद हुआ। 

IMF ने कहा- वैश्विक सुधार के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में आएगी तेज़ी, बढ़ेगी जीडीपी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS 

  • 10,000 के पार गया निफ्टी
  • नई ऊंचाईयों पर सेंसेक्स