शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का निफ्टी 8750 से नीचे

मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का रुख जारी है। सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का तो निफ्टी भी 8750 से नीचे स्तर पर कर रहा है कारोबार।

मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का रुख जारी है। सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का तो निफ्टी भी 8750 से नीचे स्तर पर कर रहा है कारोबार।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का निफ्टी 8750 से नीचे

शेयर बाज़ार में गिरावट का रुख (फाइल फोटो)

बुधवार शेयर बाज़ार गिरावट के साथ काम कर रहे हैं। मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। कारोबारी सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.2 अंकों की गिर कर 28,270.11 के स्तर पर खुला जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.35 अंकों की कमजोरी के साथ 8,778.95 पर खुला। 

Advertisment

इसके बाद से लगातार शेयर बाज़ार निचले स्तरों पर कारोबार करता रहा और दोनों ही सूचकांकों में आधा प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट देखी जा रही है। इस बीच दोपहर 12.50 तक निफ्टी 0.75% गिरावट के साथ 65 अंक नीचे 8727 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया वहीं, सेंसेक्स 200 अंकों से ज़्यादा की गिरावट के साथ 28144 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

PSLV से विदेशी कमर्शियल सैटेलाइट्स लॉन्च कर ISRO कर रहा है ताबड़तोड़ कमाई

बढ़ते मुनाफावसूली के माहौल में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखी जा रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 1% की गिरावट देखी गई, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1% की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3% तक गिरा है।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फार्मा, रियल्टी, मेटल, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.1%, फार्मा इंडेक्स 1.3%, मेटल इंडेक्स में 0.9% और आईटी इंडेक्स में 0.75% की गिरावट देखी गई।

बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3%, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.6%, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.2%, पावर इंडेक्स में 1% और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4% की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 0.4% गिरकर 20,180 के स्तर पर आ गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट आई है।

राहुल पर जेटली का पलटवार: NDA सरकार ने किसी उद्योगपति का कर्ज माफ नहीं किया

सबसे ज़्यादा गिरावट टाटा मोटर्स, सन फार्मा, कॉनकोर, डीएलएफ और सेल है के शेयरों में देखी जा रही है। वहीं जिन दबाव के माहौल में जिन शेयरों में ख़रीदादरी का माहौल है उनमें हैं-बॉश, बजाज फिनसर्व, ज़ी एन्टरटेनमेंट, बीईएल और गोजरेज कंज़्यूमर्स।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market
      
Advertisment