/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/28-sensex-up-new.jpg)
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ार में तेज़ी का माहौल देखा जा रहा है। सुबह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 117.23 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 29,737.73 पर खुला वहीं एनएसई बेंचमार्क निफ्टी ने भी 46.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,220.60 के स्तर पर आगाज़ किया।
मज़बूती के माहौल में सेंसेक्स और निफ्टी के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेज़ी का रुख देखा जा रहा है। बीएसई मिडकैप 0.61% ऊपर और स्मॉलकैप 1.24% चढ़ कर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.77% की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा है वहीं स्मॉलकैप भी 0.97% चढ़कर ट्रेड कर रहा है।
आईटी को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स में तेज़ी का माहौल देखा जा रहा है। निफ्टी बैंक 0.21%, ऑटो 0.36%, फाइनेशियल सर्विस 0.75%, एफएमसीजी 0.34%, मीडिया 0.25%, मेटल 0.30%, फार्मा 0.31%, रियल्टी इंडेक्स 1.33% की तेज़ी पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीएसई के कैपिटल गुड्स 2.58%, ऑयल एंड गैस 0.84% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.94% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
दोपहर 1.08 मिनट पर 0.73% चढ़ 215 अंक ऊपर 29835.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि लगभग इसी समय निफ्टी आधा प्रतिशत ऊपर 45 अंक की ऊंचाई के साथ 9219.45 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।
हर 3-4 साल में बदलेगा 500 और 2000 रुपये के नोटों का सिक्योरिटी मार्क
निफ्टी के सबसे तेज़ कारोबार करने वाले शेयरों में एल एंड टी 4.11%, रिलायंस 3.54%, एक्सिस बैंक 2.41%, गेल 2.40% और आईसीआईसीआई 1.90% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे है।
जबकि गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल 3.09%, विप्रो 1.66%, टेक महिंद्रा 1.61%, बीपीसीएल 1.52% और एचसीएल टेक 1.45% के नुकसान के साथ ट्रेड करते नज़र आ रहे हैं।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau